top of page
Search
alpayuexpress

धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मारा छापा!...कई धार्मिक पुस्तकें हुई बरामद, एक की हुई

धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मारा छापा!...कई धार्मिक पुस्तकें हुई बरामद, एक की हुई गिरफ्तारी


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जंगीपुर थाना क्षेत्र के सरौली उर्फ पहेतिया गांव के फिरोजपुर में धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर,कई धार्मिक पुस्तकें बरामद की,और एक को गिरफ्तार कर थाने लेकर चली गई।  जंगीपुर थाना क्षेत्र के सरौली उर्फ पहेतिया गांव के फिरोजपुर में रविवार को एक घर में ईसाई मिशनरियों की ओर से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया।और मौके से संबंधित साहित्य सहित वाद्य यंत्र और अन्य चीजें बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध धर्म प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु  कर दी है। रविवार के दोपहर नसीरपुर नवापुरा गांव निवासी पवन सिंह पुत्र केशव सिंह कहीं जा रहे की उन्होंने देखा कि हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने की बातें हो रही थी।तो उन्होंने वहां रुककर सारी बातें सुनकर इसकी सूचना युवा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दी,तब उन्होंने उच्च अधिकारियों को इस पूरे प्रकरण से अवगत कराया। राजकुमार सिंह ने बताया कि उन्हें खबर मिली कि जंगीपुर थाना क्षेत्र के सरौली उर्फ पहेतिया गांव के फिरोजपुर राजभर बस्ती में कई महीनों से लोग गरीब महिलाओं को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।वहीं पवन सिंह ने जंगीपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को बताया है कि सरौली उर्फ पहेतिया गांव के फिरोजपुर गांव निवासी कल्पनाथ राजभर के घर में रविवार की दोपहर प्रार्थना सभा के नाम पर  दर्जनों महिला पुरुष जमा हुए थे।जिसे कल्पनाथ राजभर हाथ में बाईबल लेकर वहां बैठे महिलाओं एवं पुरुषों को बाईबल पढ़ाते हुए हिंदू धर्म के खिलाफ भावनाएं आहत करने वाली बातें कर रहे थे।और ईसा मसीह को श्रेष्ठ बता रहे थे।और कह रहे थे कि ईसा मसीह का प्रार्थना करने से गंभीर से गंभीर बिमारी कैंसर, गठिया,लकवा ठीक हो जाते हैं,वहीं निःसंतान के संतान प्राप्त होंते है। एवं भुत प्रेत की बाधाएं दूर हो जाती है।इस कार्य में उनका सहयोग अजीत कुमार व मंजू राजभर कर रहे थे।इसकी सूचना मैंने युवा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दी तो उन्होंने धर्म परिवर्तन की सूचना पुलिस को दी।सीओ सिटी गौरव कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष जंगीपुर  के पहुंचते ही वहां  अफरा तफरी का माहौल हो गया। प्रार्थना सभा में मौजूद भीड़ इधर-उधर भागने लगी।और कुछ महिलाएं और पुरुष पुलिस से उलझ गए और कहने लगी की कल्पनाथ राजभर के साथ ही हम लोगों को भी थाने पर पुलिस लेकर चले।क्यों की हम लोग भी प्रार्थना सभा में शामिल थे।

5 views0 comments

Comments


bottom of page