धर्मान्तरण के खेल पर पुलिस की लगी लगाम!...एक महिला समेत तीन पास्टर गिरफ्तार,युवा क्षत्रिय महासभा की सक्रियता से हुई कार्रवाई
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां तहसील क्षेत्र के भुड़कुड़ा कोतवाली अंर्तगत कवला-जखनियां-चौजा गांव में मंगलवार की अलसुबह एक धर्मान्तरण सभा स्थल पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने रेड डाला। इस दौरान क्षत्रिय महासभा के लोग भी मौजूद रहे। मौके पर पहुंचे एसडीएम जखनियां समेत सीओ व कोतवाल ने धर्मान्तरण सभा को संचालित करने वाले तीन पास्टरों को दबोच लिया। मौके से भारी मात्रा में ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकों को बरामद किया। पूछताछ में सभा में मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें सभा में बुलाकर धर्म का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही पूजा-पाठ की जानकारी दी जा रही थी। कुछ लोगों ने यहां तक बताया कि रोग और अशांति से मुक्ति पाने के लिए सभा के संचालक उन्हें धर्म परिवर्तन की सीख दे रहे थे।
युवा क्षत्रिय महासभा की सक्रियता से हुई कार्रवाई
सूत्र बताते है कि धर्मान्तरण सभा संचालित होने की खबर सबसे पहले युवा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह को मिली। खबर मिलते ही वह मौके पर पहुंचे जहां भीड़ में शामिल होकर वह धर्मान्तरण सभा के प्रवचन को सुनने लगे। इस दौरान जब उन्होंने देखा कि सभा को संचालित करने वाले लोग गांव के भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहे है तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम व सीओ जखनियां को दी।
सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस
युवा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह की सूचना पर एसडीएम ने तत्काल ही सीओ व भुड़कुड़ा कोतवाल को अलर्ट कर दिया। एसडीएम के निर्देश पर भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती यादव मौके पर पहुंची और उन्होंने कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी।
महिला पास्टर समेत तीन धराये
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मौके से एक महिला पास्टर रेखा निवासिनी घटारों समेत दो पुरुष पास्टर बाला लखंदर निवासी सिखड़ी व राजकुमार निवासी कवला-जखनियां को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस उन्हें लेकर थाने पर आई। पुलिस के अनुसार रेड के दौरान सभास्थल से भारी मात्रा में ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकों को बरामद किया गया। इन्हीं पुस्तकों के माध्यम से गांव के मासूम लोगों को धर्म परिवर्तन की दिक्षा दी जा रही थी। बरामद पुस्तकों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।
लम्बे समय से चल रहा था यह खेल
सूत्र बताते है कि चौजा गांव में धर्म परिवर्तन का यह खेल लम्बे समय से चल रहा था। चोरी छिपे गांव के रहने वाले राजेश राम के घर पर आये दिन सभा होती थी। हालांकि गांव के लोगों को इस बारे में जानकारी पहले से ही थी, लेकिन धर्म प्रचारकों ने उन्हें इतनी बरगला दिया था कि वह इस बात को किसी और से नहीं बताते थे।
मामले के संबंध में जब भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती यादव से जानकारी निकाली गई तो उन्होंने बताया कि
सूचना पर छापेमारी की गई। मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सभा स्थल से काफी भारी मात्रा में ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकों को बरामद किया गया है। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। तारावती यादव-भुड़कुड़ा कोतवाल
Commentaires