top of page
Search
alpayuexpress

धर्मांतरण करा रहे पास्टर समेत 3 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार!....मौके से भारी मात्रा में प्रचार सामग्री आदि की बरामद

धर्मांतरण करा रहे पास्टर समेत 3 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार!....मौके से भारी मात्रा में प्रचार सामग्री आदि की बरामद


मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर थानाक्षेत्र के कैथवलियां में भोले भाले हिन्दू समुदाय के लोगों को बरगलाकर धर्मांतरण करा रहे पास्टर समेत 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मौके से भारी मात्रा में प्रचार सामग्री आदि बरामद की। इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। कैथवलियां निवासी जितेंद्र सिंह ने थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी पत्नी नीशू सिंह कुछ सालों से गठिया रोग से पीड़ित थीं। जिस पर गांव निवासी रामजीत राजभर पुत्र रामबली राजभर मिला और कहा कि वो अपने नए मकान में जीवन की रोटी यीशु मिनिस्ट्री प्रार्थना केंद्र चलाता हूं। वहां प्रार्थना करने से पत्नी व घर की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। जब जितेंद्र अपनी पत्नी को लेकर वहां पहुंचे तो देखा कि करीब 30 की संख्या में महिलाएं व पुरुष वहां मौजूद थे, जिन्हें ईसाई प्रार्थना कराते हुए हिन्दू धर्म की बुराई व ईसाई धर्म का गुणगान करके बरगलाया जा रहा था। बताया कि आज भी मुझे विशेष प्रार्थना के लिए बुलाया गया था। मैं बरहपार निवासी दिव्यानंद सिंह के साथ गया तो वहां भोरिक राम पुत्र बीरबल राम व उसका बेटा शिवपाल निवासी खजुरहट भी मौजूद थे। तीनों ने मिलकर जितेंद्र को प्रार्थना कराया और लौटते समय कहा कि शिवपाल को पेशाब करते समय खून आने की बीमारी हो गयी थी। मैंने उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसे ठीक कर दिया। इसके बाद तीनों ने मुझे ईसाई धर्म की किताब देकर हिन्दू धर्म की बुराई करते हुए ईसाई धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाने लगे। इसके लिए धन आदि का लालच भी दिया। कहा कि ईसाई धर्म स्वीकार कर लेने से नीशू की बीमारी ठीक हो जाएगी। इसके बाद हिन्दू धर्म को बहुत भला बुरा कहा। जिसके बाद जितेंद्र ने धार्मिक भावना आहत करने व धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए तीनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। शिकायत मिलने के बाद भीमापार चौकी इंचार्ज सन्तोष यादव ने मय फोर्स छापेमारी कर वहां से तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। मौके से भारी मात्रा में प्रचार सामग्री, डायरी, खाता बुक जैसी हिसाब की डायरी, बाइबिल आदि बरामद हुआ। टीम में महिला हेड कांस्टेबल नम्रता सोनकर, हेड कांस्टेबल कृपाशंकर सिंह, कांस्टेबल प्रथमेश कुमार, अजय राजपाल, आदित्य, संजय यादव आदि रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page