top of page
Search
alpayuexpress

धरने पर बैठे सपाई!...एमएलसी चंचल और पूर्व चेयरमैन के खिलाफ सपाई बैठे धरने पर

धरने पर बैठे सपाई!...एमएलसी चंचल और पूर्व चेयरमैन के खिलाफ सपाई बैठे धरने पर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर भाजपा खुलेआम कर रही है लोकतंत्र की हत्या। सपा कार्यकर्ताओं पर कर रही है जुल्म ज्यादती। भाजपा के दबाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों,बूथ एजेन्टों कार्यकर्ताओं को जबरन उठा कर थाने में बैठा रही है पुलिस। पार्टी के युवा नेता डॉ समीर सिंह और लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश यादव को कोतवाली और जमलापुर वार्ड के प्रत्याशी छन्नू यादव को लोटन इमली चौकी में बैठा दिया गया जिसके खिलाफ तथा इनकी रिहाई की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश यादव, जिला सचिव आमिर अली और जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए।

पार्टी के प्रत्याशी दिनेश यादव ने कहा कि भाजपा खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है। हार नजदीक देख वह सपा कार्यकर्ताओं पर ज़ुल्म कर रही है। पुलिस प्रशासन भाजपा के दबाव में है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि नगर में शान्ति पूर्ण मतदान चल रहा था लेकिन मतदाताओं का रूझान समाजवादी पार्टी के पक्ष में देखकर भाजपाई बौखला गये । विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल और पुर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल बिना परमिशन के पांच गाड़ियों के काफिले के साथ हर बूथ पर‌ बैठकर फर्जी मतदान करा रहे हैं।

3 views0 comments

Comments


bottom of page