top of page
Search
alpayuexpress

धरती और पर्यावरण को बचाने की शिक्षाविद ने की मार्मिक अपील

धरती और पर्यावरण को बचाने की शिक्षाविद ने की मार्मिक अपील


मयंक कश्यप पत्रकार


वाराणसी:- अर्थ केयर को लेकर समाजसेवी तथा शिक्षाविद प्रणय कुमार सिंह वर्षों से अभियान चला रहे हैं।जहां खुद पृथ्वी को हरा भरा रखने पर्यावरण को सुंदर बनाने का प्रयास करते हैं वही बच्चों और आम जनमानस में भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर चेतना भरते रहते हैं। अर्थ डे केयर पर उन्होंने राजातालाब क्षेत्र के विभिन्न गांव में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने अपनी रचना के माध्यम से भी लोगों को पृथ्वी के मिजाज को गर्म होने से बचाने की अपील की। अर्थ डे केयर पर प्रणब सिंह ने अपने इस रचना के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।--✳️✳️🌱🌱✳️✳️--

पृथ्वी पर है मिट्टी        मिट्टी में है प्राणकरो हिफाजत पृथ्वी की     पृथ्वी ही जीवन आधार।तरह तरह के जीव जंतु हैं   तरह तरह उनका व्यवहारविविध प्रकार की रचना से       होता धरती का श्रृंगार।  कहीं पर ऊंचे पर्वत हैं    जो आसमान से करते बात  कहीं पर सुंदर झरने दिखते       जिनसे होता जलप्रपात।देखो नदियां कल कल करती  कितनी सुंदर जल की धारजाकर फिर सागर में मिलती     नदियां है धरती का हार।ज्ञानवान हो मानुष तुम   धरा से मत कर खिलवाड़विवेक लगाकर यत्न करोंबचा धरती जंगल और पहाड़।💚☘️ *प्रणय* ☘️💚

3 views0 comments

Comments


bottom of page