धमकी देने के वायरल वीडियो के मामले में!..शातिर अपराधी सोनू सिंह बिहार से हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनपद के अपराधियों के लिए बिहार सुरक्षा कवच बना हुआ है आखिर ऐसा क्यों पूर्व में माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अंगद राय भी बिहार से ही दो शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया था एक बार फिर ऐसा ही जनपद में पिस्टल वायरल कर चर्चा में आया सोनू सिंह भी बिहार में ही शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार हुआ है खबर है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के डाहीं गांव निवासी शातिर अपराधी सोनू सिंह को बिहार प्रांत की बक्सर पुलिस ने नाटकीय ढंग से बृहस्पतिवार की देर रात यादव मोड़ चौसा से शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को चालान कर दिया गया। जबकि जनपद की पुलिस शातिर को दबोचने के लिए लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
मालूम हो कि सोनू सिंह को कासिमाबाद पुलिस पिछले दिनों एक वायरल वीडियो में पिस्टल लहराते हुए और एक व्यक्ति को धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी। ऐसे में बक्सर पुलिस की गिरफ्तारी से कासिमाबाद पुलिस को भारी धक्का लगा है। बक्सर थाना प्रभारी हरेश कुमार ने बताया कि डाहीं गांव निवासी सोनू सिंह रात करीब 12 बजे 180 एमएल के चार पैकेट शराब अपने पैंट के पॉकेट में रखकर कहीं जाने वाला था। मुखबिर की सूचना पर यादव मोड़ चौसा से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया। मालूम हो कि सोनू सिंह काफी शातिर अपराधी है और उसके ऊपर कासिमाबाद, बरेसर सहित जनपद के अन्य थानों में हत्या, हत्या के प्रयास के साथ कुल 18 मामले दर्ज हैं। पिस्टल लहराते हुए एक वायरल वीडियो में सोनू सिंह अपने ही गांव के मुख्तार रायनी को पैसे के लेनदेन में अपने साथियों के साथ हड़काते हुए दिखाई पड़ा था। सोनू सिंह की गिरफ्तार को लेकर जनपद के कई थानों की पुलिस टीम पिछले तीन दिनों से लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। ऐसे में बिहार प्रांत के बक्सर पुलिस द्वारा शातिर को गिरफ्तार करना नाटकिय खेल के हिस्से को लेकर लोगों में चर्चा बनी हुई है।
Commentaires