top of page
Search

धन के लालच में धर्म बदला,कर दिया कांड!...समाज में वैमनस्यता फैलाने व लोगों को भड़काने के उद्देश्य से की बेहद निंदनीय हरकत,हुआ गिरफ्तार

  • alpayuexpress
  • Feb 13, 2024
  • 2 min read

धन के लालच में धर्म बदला,कर दिया कांड!...समाज में वैमनस्यता फैलाने व लोगों को भड़काने के उद्देश्य से की बेहद निंदनीय हरकत,हुआ गिरफ्तार


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर नंदगंज थानाक्षेत्र के कुसुम्हीं कलां गांव में धन के लालच में धर्मांतरण करके हिंदू से ईसाई बने भीम आर्मी के कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए बदमाश पास्टर प्रदीप राम निवासी कुसुम्हीं कलां ने समाज में वैमनस्यता फैलाने व लोगों को भड़काने के उद्देश्य से बीते दिनों भगवान श्रीराम के चित्र के साथ बेहद निंदनीय हरकत करते हुए उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था। जिसके बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने इस मामले की शिकायत करते हुए बदमाश के खिलाफ थाने में तहरीर दी। बताया कि आरोपी ने श्रीराम की तस्वीर के साथ जो हरकत की और पूरी घटना का जानबूझकर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया, इससे स्पष्ट होता है कि उसने ये काम समाज में नफरत फैलाने के साथ ही लोगों को भड़काकर आपस में लड़ाने के उद्देश्य से किया। बताया कि बदमाश पहले हिंदू था और बाद में धन के लालच में धर्मांतरण करके खुद ईसाई बनकर पास्टर बन गया और अब ईसाई धर्म का प्रचार करते हुए लोगों को बाबत बरगलाता है। बताया कि वो भीम आर्मी का कार्यकर्ता भी है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पास्टर की इस हरकत से बहुसंख्यक हिंदु समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। कहा कि प्रभु श्रीराम का अपमान हिंदु समुदाय किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे लोगां के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिसके बाद पुलिस ऐसे संवेदनशील मामले को देखकर तत्काल हरकत में आई और थानाध्यक्ष पीके सिंह ने आरोपी पास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 
 
 

Commenti


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page