धड़ल्ले से चल रहा है फर्जी हॉस्पिटल!...बहादुरगंज अंतर्गत बिना नाम के ही चल रहा है फर्जी हॉस्पिटल
- alpayuexpress
- Dec 19, 2022
- 1 min read
बहादुरगंज/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
धड़ल्ले से चल रहा है फर्जी हॉस्पिटल!...बहादुरगंज अंतर्गत बिना नाम के ही चल रहा है फर्जी हॉस्पिटल

जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद भी, किसके अनुमति से चल रहा है फर्जी हॉस्पिटल
हॉस्पिटल संचालक एसपी सिंह पत्रकारों को देखते ही भाग निकले
सीएमओ साहब एक नजर इधर भी, सीएससी के छत्रछाया में चल रहा है फर्जी हॉस्पिटल
झोला छाप डॉक्टर एसपी सिंह धड़ल्ले से कर रहे हैं मरीजों का ऑपरेशन
सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से जहां गाजीपुर अंतर्गत बहादुरगंज नगर पंचायत में मेन रोड के पास ही चल रहा है फर्जी हॉस्पिटल आपको बता दें कि बिना बोर्ड, नाम एवं बिना रजिस्ट्रेशन का ही फर्जी हॉस्पिटल चल रहा है जिसमें 12 से 13 बेड लगे हुए हैं और इस मौके पर मरीजों का ऑपरेशन भी हुआ है। ऑपरेशन करके मौके से फरार नजर आए डाक्टर, उसी दौरान मौके पर पत्रकार की टीम ने जब मरीजों के परिजनों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आधा घंटा पहले ही हर्निया, और हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया गया है । यह ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर एस पी सिंह को बताया,
आप को बता दे की पिछले महीने जिला अधिकारिय द्वारा सख्त आदेश दिया गया था की जो भी हॉस्पिटल चल रहे हैं वह रजिस्ट्रेशन नाम और पता के साथ अपना डिग्री भी रखें,
आपको बता दें कि कहीं ना कहीं आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीज को अपना जान से हाथ धो बैठना पड़ता है, ऐसे हॉस्पिटलों पर सीएमओ अधिकारी द्वारा जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना अति आवश्यक है
Comments