top of page
Search
alpayuexpress

द हिंद बजाज शोरूम में पल्सर पी 150 सहित 110 एबीएस हुआ लांच

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


द हिंद बजाज शोरूम में पल्सर पी 150 सहित 110 एबीएस हुआ लांच


सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


खबर गाजीपुर जिले से हैं । द हिंद बजाज जमानिया मोड़ स्थित रौजा पर बजाज आटो की ओर से पल्‍सर और प्‍लेटिना के नए मॉडल पल्‍सर पी-150, प्‍लेटिना 110 एबीएस के विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने लांच किया । जिसमें विधायक ने बताया कि कई सुविधाओं से लेस पल्‍सर और प्‍लेटिना पहले से ही लोगों की लोकप्रिय है। शोरुम के प्रोपराइटर सुहेल अनवर ने बताया कि सुविधाओं से लेस पल्‍सर पी-150 में 149.68 सीसी का बीएस6 इंजन मिलता है जो एयर कूल तकनीक पर आधारित है। वहीं इंजन 16 29 बीएचपी की पावर और 13 5 एनएम की पीक टार्क जनरेट करता है। टैकोमीटर, एलसीडी गियर संकेतक, ईंधन अर्थव्‍यवसथा और डीटीई मोटरसाइकिल खुद बतायेगी कि आप के पास जो इंधन है उसमें कितना चल सकते हैं। पांच गियर वाला नया मॉडल लोगों को खूब पसंद आने वाला है। एबीएस, प्रोजेक्‍टर, एलईडी हेडलाइट, मोबाइल चार्जर, गियर इंडिकेटर, क्‍लाक, फ्यूल इकानामी, और रेंज इंडिकेटर इत्‍यादि। बजाज प्‍लेटिना अपने सेगमेंट में एक मात्र मोटरसाइकिल है जिसमे एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम का सेफ्टी नेट है जिसे 115.45 सीसी का बीएस 6 इंजन मिलता है। जो 8.44 बीएचपी की पावर और 9.81 एनएम टार्क जनरेट करता है। लांचिग में सपा के युवा नेता आमीर अली, बजाज आटो के एरिया मैनेजर प्रतीक रंजन, प्रोपराइटर सुहेल अनवर, शोरुम के जीएम शमसुल इसलाम, राजकुमार, देवेश, फुरकान, नबील, सब-डीलर एवं समस्‍त ग्राहक मौजूद थे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page