top of page
Search
  • alpayuexpress

दिवंगत पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय के निधन की C.B.I जाच के लिए सपा के युवा नेताओ ने की मांग।



दिवंगत पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय के निधन की C.B.I जाच के लिए सपा के युवा नेताओ ने की मांग।


जुलाई बुधवार 15-7-2020


( शैलेंद्र कुमार क्राइम रिपोर्टर, (मलिकपुरा) -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


*गाजीपुर।* पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय कांड में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते सपा कार्यकर्ता आज मोहल्ला शास्त्री नगर में युवा सपा नेता अभिनव सिंह के नेतृत्व में पीसीएस मंजरी राय कांड के उच्च स्तरीय जांच के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन किया गया इस मौके पर अभिनव सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में आम जन के साथ-साथ ईमानदार अफसर भी त्रस्त है। इस सरकार में अपराध चरण सीमा पर है उन्होंने यह भी कहा कि यदि मंजरी राय के मामले में उच्च स्तरीय जांच नहीं होती है तो हम आगे और भी प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने सरकार को संकेत करते हुए कहा कि जो जनता सड़क से सदन तक पहुंचा सकती है। वही जनता सदन से सड़क पर भी लाना जानती है। इस मौके पर कमलेशा राय सोनी सिंह सरोज वर्मा रीना यादव बंदना पाडेय हरिओम राय पम्मी पांडे उपस्थित रहे।

1 view0 comments
bottom of page