दो स्टार लगते ही बढ़ गई जिम्मेदारी!..हेड मुहर्रिर सहित दो हेड कांस्टेबलों की हुई पदोन्नति
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर स्थित कोतवाली के हेड मुहर्रिर व एक हेड कांस्टेबल को विभाग से प्रमोशन मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही ने उन्हें स्टार लगाया। स्टार लगाने के बाद उन्हें सीओ आदि ने बधाईयां दीं। कोतवाली के हेड मुहर्रिर गुलाबधर पांडेय व हेकां रामाश्रय कुशवाहा को विभाग द्वारा प्रमोशन देते हुए उपनिरीक्षक बनाया गया। जिसके बाद सीओ ने उनके कंधों पर 2 स्टार लगाया। स्टार लगाने के बाद सीओ ने उनके कार्यों के प्रति उन्हें जिम्मेदार करते हुए कहा कि आज से उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई। ऐसे में वो अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें। इस मौके पर कोतवाल वंदना सिंह आदि रहे।
Comments