दो शातिर बदमाशों को सैदपुर पुलिस ने!...अवैध तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से दो अवैध देशी तमंचे व कारतूस भी मिले। पहली सफलता जोगीवीर बाबा तिराहे के पास मिली। भीमापार चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सूचना के आधार पर कांस्टेबल संजय यादव व कांस्टेबल प्रतमेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। वहां से एक संदिग्ध को धर दबोचा। उसने अपना नाम अभिषेक यादव पुत्र धर्मराज यादव निवासी गड़ही चक जमानियां बताया। उसके पास से अवैध तमंचा भी मिला। दूसरी सफलता उसी क्षेत्र के गांगी नदी पुल के पास मिली। एसआई ओमप्रकाश यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से बदमाश को पकड़कर थाने लाए। उसके पास से भी अवैध तमंचा मिला। उसने अपना नाम चंद्रेश प्रताप सिंह छोटू पुत्र कौशलेंद्र सिंह निवासी भरतपुर बहरियाबाद बताया। टीम में हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र तिवारी,कांस्टेबल अनिल कुमार,कांस्टेबल अंकित चौधरी, कांस्टेबल विष्णु प्रभाकर पाल व कांस्टेबल कुलदीप पासवान शामिल रहे।
댓글