दो वांछित वारन्टी को थाना भांवरकोल पुलिस ने किया गिरफ्तारी।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना भांवरकोल पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.03.2024 को माननीय न्यायालय अपर सिविल जज (जू0डी0) कक्ष सं0 03 मु०बाद गाजीपुर द्वारा जारी एसटी न० 1931/03 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना भांवरकोल से सम्बन्धित वारन्टी सुरेश पटेल उर्फ दरोगा पुत्र तिलेश्वर पटेल निवासी ग्राम शेरपुर खुर्द थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर व एसटी न० 51/17 मु0अ0सं0 51/16 व धारा 323,504,325 भा0द0वि0 बनाम पारसनाथ से सम्बन्धित वारन्टी धर्मेन्द्र पुत्र पारसनाथ शर्मा निवासी ग्राम शेरपुर खुर्द थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर को उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार मिश्र मय हमराह हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार के द्वारा उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों को मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इस दोरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र,हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार थाना भांवरकोल गाजीपुर शामिल रहे।
Comments