top of page
Search
  • alpayuexpress

दो मवेशियों सहित तस्कर हुआ गिरफ्तार!...315 बोर का तमंचा भी बरामद

भांवरकोल/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


दो मवेशियों सहित तस्कर हुआ गिरफ्तार!...315 बोर का तमंचा भी बरामद


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। भांवरकोल पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के अवथही मोड़ के पास वाहन सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा-कारतूस के साथ ही वाहन से दो मवेशियों को बरामद किया। अभियुक्त का चालान कर दिया।

एसपी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मच्छटी चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सुबह करीब पौने नौ बजे क्षेत्र के अवथही मोड़ से पहले बने ब्रेकर के पास एक लोडर वाहन को रोका। उस पर लदे दो गाय बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अंबेडकर नगर जिला के अकबरपुर थाना के अखईपुर सिसनी निवासी प्रमोद कुमार है। इसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त गोवध अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज के साथ कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल आकाश सिंह और कांस्टेबल मनोज कुमार यादव शामिल थे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page