दो पेटी अवैध शराब के साथ!....अंतरराज्यीय महिला और पुरुष तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बहरियाबाद स्थानीय पुलिस की दो टीमों ने प्यारेपुर व मिर्जापुर चट्टी से एक महिला व एक अंतरराज्यीय पुरुष तस्कर को कुल दो पेटी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष भूपेन्द्र निषाद ने मुखबिर की सूचना पर प्यारेपुर चट्टी से चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के नियामताबाद निवासी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र शिवनाथ प्रसाद को 45 पाउच से भरी 1 पेटी देशी शराब के साथ व पुलिस की दूसरी टीम ने मिर्जापुर चट्टी से मिर्जापुर गांव निवासिनी उमा देवी पत्नी रामकरन को अवैध शराब बेचते समय पकड़ा। उसके पास से भी 45 पाउचों से भरी एक पेटी देशी शराब बरामद हुई। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है। गिरफ्तार राजेंद्र ने बताया कि वो आगामी लोकसभा चुनाव व होली पर शराब को बेचने के लिए बिहार ले जाने वाला था। वहीं उमा देवी का कहना है कि वह घर का खर्च चलाने के लिए अवैध ढंग से शराब बिक्री का काम करती थी।
Comentários