गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
दो पक्ष के आपसी विवाद में अधेड़ की ईंट से कूचकर हत्या!...मुकदमा दर्ज कर शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
आदित्य कुमार, पत्रकारजिला संवाददाता
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आपसी विवाद में युवक की ईंट से कुंचकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। परिजनों ने गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप जताया। शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि बीती देर शाम एक पक्ष के कुछ लोगों द्वारा सदर कोतवाली क्षेत्र के टेड़वा मोहल्ले के रहने वाले नंदलाल (50) को ईंट से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर उसकी मौत हो गई। मामले में धारा 304 के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजनों ने गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर की धारा बदलने की मांग की है। जिस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई परिवर्तन किए जाने का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक का आरोपियों से पूर्व में भी झगड़ा हो चुका है। आपसी विवाद के चलते यह वारदात अंजाम दी गई।
Comments