दो दिवशीय गणेस उत्सव का हुआ शुभारंभ!.. गणेश भगवान की भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु
- alpayuexpress
- Sep 21, 2023
- 1 min read
दो दिवशीय गणेस उत्सव का हुआ शुभारंभ!.. गणेश भगवान की भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर में दो दिवशीय गणेस उत्सव का शुभारंभ हो चुका है और लोग बप्पा की भक्ति में लीन हो गए हैं, विधि विधान के साथ पंडालो मे भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है बता दे की इससे पहले ढोल नगाड़े के साथ गणेश भगवन के प्रतीमा को कार्यक्रम अस्थल तक ले जाया गया कहीं-कहीं शोभा यात्रा भी निकाली गई इसके बाद विधि विधान से पुरोहित ने प्रतिमा की स्थापना कराई और कई जगह घरों मे गणेश भगवन की प्रतीमा स्थापन की गई सैदपुर नगर पंचयत में बच्चो द्वारा बड़ी धूमधाम से प्रतमा की स्थापना की और लोग बप्पा मोरिया का जयकारा लगाते रहे और भक्ति मे लिन हो गए राजु जयसवाल, रवी गुप्ता राजेश मोदनवाल, श्रीकांत जयसवाल, पप्पू मोदनवाल डब्लू मोदनवाल इत्यादि लोग मौजूद थे थे।
Comments