दो गोवंश के साथ गौ तस्कर!....तमन्चा, कारतूस,और पिकअप सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दिलदारनगर थाना पुलिस ने तमन्चा, कारतूस, गोवंश और पिकअप के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर थाना दिलदारनगर के उप निरीक्षक मुन्नू लाल अपने पुलिस टीम के साथ ताजपुरकुर्रा मोड वहद ग्राम निरहु का पुरा से अभियुक्त इबरार शाह पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी देवैथा थाना जमानिया को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर, एक कारतूस.315 बोर, दो गोवंश और एक पिकअप बरामद किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल सुरेश यादव, कांस्टेबल दीपक कसौधन, का. प्रमोद यादव और का. अच्छेलाल पाल शामिल रहे।
Comments