दोस्त के सामने असलहा का ट्रिगर दबा दिया और गोली दोस्त के सीने में जा लगी!..गोली लगने से पार्टी में म
- alpayuexpress
- May 9, 2023
- 1 min read
दोस्त के सामने असलहा का ट्रिगर दबा दिया और गोली दोस्त के सीने में जा लगी!..गोली लगने से पार्टी में मची भगदड़

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के जौहरपुर नसुल्लाह में दोस्तों के बीच पार्टी चल रही थी कि अचानक एक दोस्त नें ही दूसरे दोस्त के सामने असलहा कर ट्रिगर दबा दिया और गोली दोस्त के सीने में जा लगी जहां पार्टी में भगदड़ मच गई और घायल को दोस्तों नें ही आनन-फानन में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से फर्स्ट ट्रीटमेंट के बाद उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी हुई है जिसमें कैसे गोली चली, पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल थे, घटना के पीछे का क्या रहस्य है पुलिस बारीकी से जांच कर रही है जिस संबंध में खबर लिखे जाने तक पुलिस कोई ठोस जानकारी नहीं दे सकी। जिस सम्बन्ध में कोतवाल तारावती ने कहा कि फिलहाल मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है जाँच पूरी होने पर जल्द ही खुलासा किया जाएगा ।
コメント