देश के शहीदों से की मुख्तार की तुलना!...सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने जमनिया क्षेत्र की एक सभा को संबोधित करते दिया बयान।
⭕देश के शहीद राजगुरु,बिस्मिल,अशफाक उल्ला से की मुख्तार की तुलना।
प्रदीप दुबे सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहां सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी का एक सभा को संबोधित करते हुये भाषण वायरल हो रहा है।अपने भाषण मे सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने देश के शहीदों से अपने भाई मुख्तार की तुलना की है।अफजाल ने राजगुरु,बिस्मिल,अशफाक उल्ला से मुख्तार अंसारी की तुलना की।अफजाल ने सुखदेव,भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद से मुख्तार अंसारी की तुलना की है।गाजीपुर के जमनिया क्षेत्र मे लोगों को संबोधित करते हुये अफजाल ये भाषण दे रहे थे।लोगों को संबोधित करते हुये उन्होने कहाकि सुखदेव,भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद की कुर्बानी से अंग्रेजी सत्ता का पतन हुआ।अफजाल ने कहाकि राजगुरु,बिस्मिल,अशफाक उल्ला की कुर्बानी से देश को आजादी मिली।अफजाल ने भाषण मे आगे कहाकि आज सरकार की हुकुमत और ताकत के जरिये समाज को गुलाम बनाने की कोशिश हो रही।ऐसे मे आज फिर एक बार आजादी की लड़ाई लड़नी है।अफजाल अंसारी ने कहाकि हम ये मानते है कि हमारे भाई ने आगे बढ़ कर इस जंग मे कुर्बानी दी।अफजाल ने दावा किया कि हमारा पूरा खानदान कुर्बान होने के लिये तैयार है,इस जालिम हुकुमत का पतन होना चाहिये।अफजाल ने कहाकि हम उस मिट्टी के बने है,जो घुटने नही टेकेगें,हम अजीत पवार नही है।अफजाल अंसारी के भाषण का ये वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो जमनिया क्षेत्र की एक सभा का बताया जा रहा है।
Comments