देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है- जैकिशुन शाहू
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित हुई।
इस बैठक में समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती के जनपद आगमन पर 1अप्रैल को लोहिया भवन पर आयोजित बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।इस बैठक में कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया गया।
इस बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सदर विधायक जै किशन साहू ने इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है । देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है । लोकतंत्र , संविधान और इस देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप की रक्षा के लिए संघर्ष करने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में है ।
सरकार के खिलाफ बोलने वाले विरोधी दलों के नेताओं को जेलों में डाला जा रहां है । भाजपा सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आयी है। पूरा देश भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों के चलते दहशत में हैं । भाजपा सरकार का बुलडोजर लोकतंत्र को कुचल रहा है ।
Comments