सादात/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
देशी तमंचा के साथ वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:-अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना सादात पुलिस 1 नफर अभियुक्त को 1 देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर महोदय के निकट पर्वेक्षण मे दिनांक 27.11.2022 को उप निरीक्षक डॉ0 सत्येन्द्र कुमार मय हमराह कांस्टेबल अनिल यादव, कांस्टेबल बबलू कुमार के रोकथाम जुर्म जरायम देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वाहन व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी में रवाना होकर मौनी बाबा आश्रम के पास रोड पर चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास सूचना पर अभियुक्त मनीष यादव उर्फ मोनू पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी जाही झोटना थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र 24 वर्ष को कट्या चट्टी बहदग्राम सरदरपुर थाना सादात, गाजीपुर से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।अन्य विधिक कार्यवाही थाना सादात द्वारा प्रचलित है ।
Comments