दूल्हे के सामने!...स्टेज पर दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार कर भेजा गया जे
- alpayuexpress
- May 19, 2023
- 2 min read
दूल्हे के सामने!...स्टेज पर दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर ज़िले से हैं जहां पर बिरनो थाना क्षेत्र के भवरहा गांव में बीते मंगलवार की रात्रि में करुई धनेशपुर से बारात आई हुई थी। दूल्हा जयमाल के लिए स्टेज पर चढ़ा, उसके कुछ देर बाद दुल्हन भी स्टेज पर आयी और एक दूसरे को वरमाला डालने का कार्यक्रम चल ही रहा था कि लड़की के गांव का ही एक युवक रामाशीष राम स्टेज पर चढ़ गया और दूल्हा के सामने ही उसने उसकी मांग सिंदूर से भर कर भागने लगा। तभी बारात में शामिल लोगों ने रामाशीष को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुलाई कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची बिरनो पुलिस ने अचेत पड़े सिरफिरे युवक को पकड़ कर बिरनो स्वास्थ्य केंद्र ले गयी। जहां उसका इलजा कराया गया और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। बता दें कि बिरनो थाना इलाके के करुई धनेशपुर गांव से भंवरहा गांव ने बारात मेंआई हुई थी। बाराती जलपान नाश्ता कर रहे थे। इस बीच जयमाल की तैयारी शरू हो गई। जयमाल के दौरान दूल्हा- दुल्हन एक दूसरे को वर माला डाले। तभी सिंदूर लेकर सिरफिरा आशिक रामाशीष भी जयमाल के स्टेज पर पहुंचा और दुल्हन की मांग सिंदूर से भर दिया। सिरफिरे आशिक इस हरकत से मौके पर बवाल मच गया। इस बीच हो-हल्ला करते हुए माहौल में भगदड़ मच गई। बारातियों संग आया दूल्हे ने शादी से मना कर दिया। फिलहाल मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि बिरनो थाना इलाके के भवरहा गांव में बारात आई हुई थी। जहां पर जयमाल के स्टेज पर दूल्हा दुल्हन मौजूद थे उसी वक्त सिरफिरे आशिक ने जयमाल के स्टेज पर दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। जिसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया। ये एकतरफा प्यार का मामला था। फिलहाल परिजनों द्वारा इस पूरे घटनाक्रम से संबंधित एक तहरीर दी गई है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि यह सिरफिरा आशिक पिछले 7 साल से लड़की के साथ दुराचार भी कर रहा था और उसने कोई वीडियो भी बना रखा था जबकि वह वीडियो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा। अब उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।
Comments