top of page
Search
alpayuexpress

दूध के साथ पनीर भी उपलब्ध!...जिलाधिकारी के प्रयास से अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को दूध व पनीर

दूध के साथ पनीर भी उपलब्ध!...जिलाधिकारी के प्रयास से अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को दूध व पनीर बच्चे हुवे प्रफुल्लित एवं उत्साहित


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- शासन के निर्देशानुसार परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को प्रत्येक बुधवार को गरमा गरम दूध दिए जाने का प्रावधान है । जिसके अंतर्गत जनपद गाजीपुर की जिलाधिकारी महोदया ने अपने गौशाला से उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकापुर (1-8) शिक्षा क्षेत्र-सदर के बच्चों के लिए प्रत्येक बुधवार को दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है । जिसमें आज दिन बुधवार को दूध के साथ पनीर भी उपलब्ध करवाया गया । आज विद्यालय के प्राथमिक स्तर के 91 बच्चे एवं जूनियर स्तर के 87 बच्चे कुल 178 बच्चों को पनीर युक्त स्वादिष्ट तहरी परोसा गया । इन बच्चों ने पनीर युक्त तहरी का स्वाद चखा एवं गरमा गरम दूध पीये । जिलाधिकारी के इस नेक कार्य को लेकर क्षेत्र में चर्चा खास हो गई हैं। तथा जो कार्य विद्यालय के अंदर कायाकल्प से संबंधित कराए जा रहे हैं , सभी कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से विद्यालय एक माडल विद्यालय बन कर तैयार होने वाला है। जिससे बच्चें काफी प्रफुल्लित एवं उत्साहित हैं । इस विद्यालय के शिक्षक भी आने वाले अगले सत्र के लिए अभी से तैयारी में जुट गए हैं। शिक्षकों को ऐसा प्रतीत हो रहा है , कि अगले सत्र में नामांकन प्रतिशत बढ़ेगा।

1 view0 comments

Comments


bottom of page