कासिमाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
दुष्कर्म व धमकी देने का मुकदमा!...युवती संग दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
कासिमाबाद। स्थानीय पुलिस ने शनिवार की सुबह युवती संग दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासिनी पीड़िता की तहरीर पर धरवार कलां निवासी राजेंद्र यादव पुत्र रामायण यादव के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी। इस बीच सूचना मिली कि आरोपी धरवार कलां गांव स्थित सिक्स लेन के पुल के नीचे खड़ा है। जिसके बाद उसे धर दबोचा गया और थाने लाकर जेल भेज दिया गया। टीम में थाना प्रभारी समेत कां. वरुण यादव व रुस्तम गौतम रहे।
Comments