दुष्कर्म का आरोप!..स्वास्तिक हॉस्पिटल नोनहरा में स्टाफ नर्स ने लगाया प्रमुख प्रतिनिधि पर दुष्कर्म का आरोप
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं स्वास्तिक नर्सिंग होम नोनहरा के डा . नितेश कुशवाहा पर आज दिन बृहस्पतिवार को बरेसर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने कोर्ट में 156/3 के तहत धारा 323 , 506 , 376 में बरेसर थाना पर मुकदमा पंजीकृत कराया । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्तिक हॉस्पिटल पर नर्स का कार्य कर रही , महिला ने 12 सितंबर 2022 को बरेसर थाने में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नितेश कुशवाहा से मारपीट एवं दुष्कर्म करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था । जिस मामले में अब तक विवेचना चल रही थी । पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि नितेश कुशवाहा के खिलाफ आज दिन बृहस्पतिवार को बरेसर थाना में 323 , 506 , 376 के तहत जेल भेज दिया गया । ऐसे घृणित कार्य ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नितेश कुशवाहा के करने पर मरदह के पूर्व प्रमुख निधि कुशवाहा ने काफी नाराजगी जताई । जिसकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है ।
Comments