दुल्लहपुर थाना परिसर में!...अंतिम बड़ा मंगल पर भव्य प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
- alpayuexpress
- Jun 10
- 2 min read
दुल्लहपुर थाना परिसर में!...अंतिम बड़ा मंगल पर भव्य प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
⭕हनुमान भक्तों में दिखा जबरदस्त उत्साह...थानाध्यक्ष व पुलिस स्टाफ ने निभाई धार्मिक सामाजिक जिम्मेदारी
जून मंगलवार 10-6-2025
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना दुल्लहपुर क्षेत्र में धार्मिक आस्था और सामाजिक समर्पण का एक अनूठा संगम देखने को मिला जब अंतिम बड़ा मंगल के पावन अवसर पर दुल्लहपुर थाना परिसर में भव्य प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह एवं समस्त दुल्लहपुर थाना स्टाफ ने न केवल भागीदारी निभाई, बल्कि अपनी सेवाभावना से हनुमान भक्तों के दिल भी जीत लिए।यह आयोजन दुल्लहपुर थाना परिसर स्थित मंदिर में संपन्न हुआ, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं और राहगीरों की भीड़ उमड़ने लगी थी। लोगों में भगवान हनुमान के प्रति आस्था का ऐसा जज़्बा था कि भारी उमस और गर्मी के बावजूद भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना स्टाफ ने पूरे समर्पण भाव से व्यवस्था संभाली और सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप केला और बूंदी वितरित की। कार्यक्रम में यह भी विशेष ध्यान रखा गया कि किसी को कोई असुविधा न हो, जिसके लिए थाना परिसर में साफ-सफाई, पेयजल की सुविधा और छांव की भी समुचित व्यवस्था की गई थी।हनुमान भक्तों ने इस धार्मिक आयोजन की सराहना करते हुए थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह और पूरे थाना स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा इस प्रकार की धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी देना समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है और इससे जनता व पुलिस के बीच विश्वास का रिश्ता और भी मजबूत होता है।इस मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, व्यापारी, बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। भक्तों ने ‘जय बजरंगबली’ के जयकारों के साथ प्रसाद ग्रहण किया और शांति व सौहार्द की कामना की।दुल्लहपुर थानाध्यक्ष ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि, "पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था का ही नहीं, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में सहयोग का दायित्व निभाती है। ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे और एकता को बढ़ावा देते हैं।" इस आयोजन के सफल संचालन ने यह सिद्ध कर दिया कि जब पुलिस प्रशासन और समाज मिलकर किसी कार्य को करें, तो उसका प्रभाव व्यापक और प्रेरणादायक होता है।
Comments