top of page
Search
  • alpayuexpress

दुर्भाग्य!...जखनियां तहसील के तीन शौचालय में लटका है ताला,शौचालय जाने के लिए इधर-उधर भटक रहे लोग

दुर्भाग्य!...जखनियां तहसील के तीन शौचालय में लटका है ताला,शौचालय जाने के लिए इधर-उधर भटक रहे लोग


अंकित दुबे पत्रकार


गाजीपुर : जखनियां तहसील ढाई सौ ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला सबसे बड़ी तहसील है। इस तहसील में शौचालय तो बने हैं लेकिन सारे शौचालय में ताला लगा हुआ है। यहां आने वाले फरियादी से लेकर अधिवक्ताओं को शौचालय जाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय पर विशेष फोकस किया गया था जहां पर हर सार्वजनिक स्थानों पर सुलभ शौचालय सहित घरेलू शौचालय भी बनाए गए। लेकिन सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जखनियां तहसील की शौचालय में ताला लगा हुआ है। शौच या मूत्रालय जाने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है या तो खुले में जाने को मजबूर है। शौचालय में ताला बंद करना सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है कि आखिर शौचालय में ताला क्यों बंद किया गया है।

तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी यति ने कहा कि सबसे दुर्भाग्य की बात है की तहसील में ताला लटका हुआ है। और अधिवक्ता से लेकर आने वाले फरियादी इधर-उधर भटक रहे हैं।बार एसोसिएशन द्वारा कई बार शौचालय को लेकर आवाज उठाई गई लेकिन अधिकारी आश्वासन तो देते हैं लेकिन साफ सफाई और शौचालय की व्यवस्था नहीं दे पा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने शौचालय को लेकर विशेष फोकस किया था लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जखनियां तहसील के शौचालय तीन है लेकिन सारे में ताले लटक हुआ है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page