दुर्घटना...स्कूल से बच्चों को लेकर आ रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष को आई झपकी,गाड़ी पलटने से अध्यक्ष सहित तीन लोग हुवे घायल

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
औड़िहार। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर खानपुर थानाक्षेत्र के सिधौना स्थित पेट्रोल पंप के सामने झपकी आ जाने से भाजपा के मंडल अध्यक्ष अश्वनी पांडेय अपनी स्कूटी लेकर पलट गए। जिससे अश्वनी समेत उनके दो मासूम बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे समाजसेवी राहुल यादव अपने साथियों संग तत्काल उन्हें बाइक से लेकर सैदपुर सीएचसी आए। नेवादा निवासी अश्वनी पांडेय भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं। उनकी बेटियां 4 वर्षीय जागृति पांडेय व भव्या पांडेय वाराणसी के शिएट पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। वो उन्हें स्कूल से स्कूटी से ही लेकर घर आ रहे थे। तभी पीछे बैठी भव्या की आंख झपक गई। उसी समय अश्वनी पांडेय की भी आंख झपक गई और वो स्कूटी लेकर पलट गए। जिसमें अश्वनी व जागृति बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं भव्या को आंशिक चोटें आईं। मौके से जा रहे राहुल उन्हें लेकर सीएचसी आए। इधर घटना के बाद सैदपुर में मौजूद भाजपा नेता तत्काल सीएचसी पहुंचे।
Comments