top of page
Search
alpayuexpress

दुर्घटना में घायल व्‍यक्तियों को तत्‍काल अस्‍पताल में भर्ती,जान बचाने का सराहनीय कार्य 112

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश


दुर्घटना में घायल व्‍यक्तियों को तत्‍काल अस्‍पताल में भर्ती,जान बचाने का सराहनीय कार्य 112


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। दुर्घटना में घायल व्‍यक्तियों को तत्‍काल अस्‍पताल में भर्ती कराकर जान बचाने का सराहनीय कार्य करने के लिए गाजीपुर जनपद में पीआरवी 3155 पर तैनात पायलट अजय नारायण चौबे, सब कमांडर धर्मशिला, सब कमांडर कुमकुम कुशवाहा, कमांडर सुरेंद्र बहादुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया है। यह जानकारी यूपी 112 मुख्‍यालय लखनऊ के पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल ने दी है।

1 view0 comments

Commentaires


bottom of page