top of page
Search
  • alpayuexpress

दुर्घटना!...दो बाइकों की टक्कर में देवर-भाभी सहित कुल 3 लोग हुवे गंभीर घायल

दुर्घटना!...दो बाइकों की टक्कर में देवर-भाभी सहित कुल 3 लोग हुवे गंभीर घायल


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहा पर सैदपुर थानाक्षेत्र के नसीरपुर में दो बाइकों की टक्कर में देवर-भाभी सहित कुल 3 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक बाइक पर सवार देवर व भाभी की हालत गंभीर होने पर वहां से गुजर रहे स्थानीय युवकों ने उन्हें सैदपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से मृतप्रायः अवस्था में दोनों को वाराणसी के लिए रेफर किया गया। वहीं तीसरे युवक ने गांव में ही अपना इलाज कराया। वाराणसी के मंगारी स्थित प्रसादपुर निवासी 23 वर्षीय अनिल सेठ पुत्र राजेंद्र सेठ अपनी भाभी 18 वर्षीय ज्योति वर्मा पत्नी सुनील सेठ को बाइक से बिठाकर परीक्षा दिलाने ला रहा था। ज्योति का मायका करंडा के चांड़ीपुर गांव में है। जिसके चलते उसने बीए का फॉर्म यहीं बेलासी रूद्रनगर स्थित निजी कॉलेज से भरा था। चौथे सेमेस्टर का आज उसकी तीसरी परीक्षा थी। जिसे देने के लिए वो देवर अनिल के साथ बाइक से आ रही थी। अभी वो नसीरपुर में ही पहुंची थी कि सामने गलत दिशा से एक बाइक सवार आ गया और उससे टकराकर दोनों गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। अनिल के जबड़े के नीचे लोहा घुस गया, वहीं ज्योति को भी पूरे शरीर में कई जगह संघातिक चोटें आईं। घटना के बाद दोनों काफी देर तक वहीं पड़े रहे और लोग अमानवीयता दिखाते हुए गुजर जा रहे थे। इसके बाद वहीं के 3 युवक चार पहिया से गुजरे और रोककर दोनों को गाड़ी में रखा और फिर सीएचसी आए। जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत बेहद गंभीर है।

4 views0 comments

Comments


bottom of page