दुल्लहपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
दुर्घटना!... अनियंत्रित ट्रैक्टर मंदिर से टकराया ,बारजा गिरने से मलवे में दबकर मासूम बच्ची हुई की मौत
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
दुल्लहपुर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के बखरा गांव में मंगलवार की दोपहर पुआल से लदा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर मंदिर की दीवार से टकरा गई। जिसके चलते मंदिर का बारजा टूट कर नीचे गिर पड़ा। वही खेल रही अनुष्का(5) की मलवे में दबकर मौत हो गई । इस घटना के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। चालक को पुलिस को सौप दिया।
बखरा गांव निवासी पंचम कश्यप की पुत्री अनुष्का (5) गांव में मंदिर के पास सहेलियों के साथ खेल रही थी। इसी बीच पुआल लदा ट्रैक्टर ट्राली आ रहा था। अचानक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर मंदिर से टकरा गया। जिससे मंदिर का बारजा टूटकर गिर गया। वही खेल रही अनुष्का उसके मलवा के नीचे दब गई। बारजा गिरते ही गांव के लोग वहां दौड़कर पहुंच गये। लोगों ने मलवा हटाकर बच्ची को बाहर निकाला। मासूम बच्ची की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर भाग रहा चालक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण यादव पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुच गये। पुलिस ने शव को कब्जें में ले लिया।पुलिस ने चालक को ट्रैक्टर सहित पकड़ कर थाना ले आई। इस मामले में पंचम कश्यप ने थाना में चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है।
Comments