top of page
Search
alpayuexpress

दुर्घटना!..अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर,घटनास्थल पर हुई मौत

दुर्घटना!..अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर,घटनास्थल पर हुई मौत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


सुहवल। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर रेवतीपुर थाना क्षेत्र के साईतबांध के पास ताड़ीघाट- बारा नेशनल हाइवे पर बुधवार की दोपहर करीब दो बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। जबकि दूसरा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल किशोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया।

तेजमल राय पट्टी निवासी प्रीतम गुप्ता (16) अपने मित्र राजू (17) के साथ बाइक से गाजीपुर जा रहा था। साईतबांध के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जब-तक आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचते चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इधर गंभीर रूप से घायल दोनों किशोर सड़क पर अचेत पड़े थे। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोग ग्रामीण की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान प्रीतम गुप्ता की मौत हो गई। जबकि राजू की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों के रोने- बिलखने से चीख-पुकार मच गई। मृतक की मां सोनी सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। पिता जोखन साह गांव पर ही मिठाई की दुकान चलाकर परिवार का किसी तरह जीविकोपार्जन करते हैं।

मां बोली थी कि मत जाओ गाजीपुर

बिलख रही मां सोनी ने बताया कि मैंने मना किया था कि गाजीपुर मत जाओ, किसी दूसरे दिन चले जाना, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। वह बात को इंकार कर जल्दी आने की बात कह बाइक लेकर चल दिया। इस संबंध में रेवतीपुर थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2 views0 comments

Commentaires


bottom of page