दुर्गंध से लोगों का हुआ बुरा हाल!..अस्पतालों के सामने निकासी न होने से जमा है बरसाती पानी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय कस्बा सहित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के सामने मुख्य सड़क पर बरसात के पानी की निकासी नहीं होने से चिकित्सालय के सामने पानी जमा हो गया है। जिसके चलते वाहनों व पैदल राहगीरों को काफी समस्या हो रही है। वहीं कीचड़ के चलते परिसर की चहारदीवारी के साथ ही कीचड़ सड़क पर फैल गया है। अब तेज धूप होने से उसमें से दुर्गंध निकलनी शुरू हो गई है। राहगीरों के साथ ही चिकित्सालय में जाने वाले मरीज अपने नाक दबाकर आने को विवश हैं। बता दें कि ब्लॉक मुख्यालय से सटे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही सभी चिकित्सालयों की दीवार है। जहां पर सैकड़ों मरीजों के अलावा ब्लॉक, तहसील, कोतवाली के लोगों का आना जाना होता है। इसके बावजूद पानी निकासी की समस्या बनी है। जिसकी दुर्गंध से संक्रामक बीमारी फैलने का डर लोगों में बन गया है। इस बाबत बीडीओ त्रिवेणी राम ने नाली साफ करवाने का आश्वासन दिया है लेकिन सफाई कर्मियों द्वारा हीला हवाली की जा रही है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है।
Comments