दुराचार व मरदह थाने पर दर्ज आईटी एक्ट के!...वांछित आरोपी को कासिमाबाद पुलिस किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद थाना पुलिस ने थाने पर दर्ज दुराचार व मरदह थाने पर दर्ज आईटी एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध के रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में कासिमाबाद पुलिस ने उपरोक्त मुकदमों के आरोपी नवनीत यादव पुत्र कपिलदेव यादव निवासी ग्राम भैसडा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को साधापुर मोड के पास से सुबह करीब 10.40 बजे हिरासत में ले लिया।
उल्लेखनीय है कि वादिनी/पीड़िता श्रीमती बन्दना यादव पत्नी श्रीकान्त यादव निवासिनी ग्राम भैसड़ा, थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर के लिखित तहरीर पर थाना मरदह पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम मे रविवार को मुकदमा उपरोक्त के नामित अभियुक्त नवनीत यादव को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 10.40 बजे हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक सुरेश कुमार यादव तथा आरक्षी अमित यादव व सतीश कुमार थाना कासिमाबाद गाजीपुर शामिल रहे।
Comentarios