दुग्ध उत्पादक पराग संस्था का!...जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्टेट परिसर में न्यायालय गेट के सामने स्थित दुग्ध उत्पादक सहाकरी संघ लि0 वाराणसी द्वारा बनाये गये पराग संस्था गाजीपुर का फीता काटकर उद्घाटन किया। जो राष्ट्रीय विकास बोर्ड द्वारा संचालित है। जिलाधिकारी ने अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कहा कि पराग की इस संस्था के बनने से लोगो को शुद्ध दुध, मख्खन, घी, पनीर, छॉछ एवं दुध से बने अन्य वस्तुये प्राप्त होगे। जिलाधिकारी द्वारा पराग के दुध से बने चाय पीकर चेक किया जिसकी सराहना करते हुए अच्छी चाय बतायी।
Comments