top of page
Search
alpayuexpress

दुकान सुरक्षित,तो बाजार सुरक्षित!...हंसराजपुर बाजार के दुकानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली पहरेदार भ

दुकान सुरक्षित,तो बाजार सुरक्षित!...हंसराजपुर बाजार के दुकानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली पहरेदार भगत थापा ने


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


हंसराजपुर गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारी दिव्यानंद गुप्ता जी,(महामंत्री) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच हंसराजपुर के द्वारा बाजार के व्यापारियों को दिया गया परामर्श और बाजार के व्यापारियों की संपत्ति की सुरक्षा की प्रति जो जागरूकता दिखाई है वह काबिले तारीफ है आपको बताते चलें कि ठंड का समय आया है बाजार का काफी विकास हुआ है,जिसमे दो थाना के हल्का क्षेत्र होने से चौकी हंसराजपुर के कांस्टेबल रात्रि गश्त में रहते हैं ,उसके बावजूद छोटी-मोटी बाजार में चोरियां हो जाती है जिससे व्यापारियों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता हैं और व्यापारियों को चोरी से ज्यादा आकस्मिक बिजली से होने वाली शार्ट सर्किट से दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है, और कभी-कभी दूसरे बाजारों में साथ सर्किट और चोरी की घटनाओं से व्यापारियों का दिल जल जाता है हंसराजपुर बाजार के 90% व्यापारियों का केवल दुकान है जो की रात के वक्त वह अपनी दुकान बंद करके घर पर चले जाते हैं कभी-कभी तो जल्दी बाजी में व्यापारि अपना कुछ सामान दुकान के बाहर ही भूल कर चले जाते हैं जिसमें व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, लेकिन नेपाली साथी भगत थापा के द्वारा रोजाना ₹5 में दुकानों की सुरक्षा मिल रही है इससे बढ़कर क्या चाहिए,नेपाली काफी इमानदार होते हैं और अपने काम के प्रति सचेत होते हैं ,नेपाली साथी भगत थापा का थाना शादियाबाद से आई डी भेरिफिकेशन भी हो गया है। हंसराजपुर बाजार में पहरेदार का होना अति आवश्यक है जिसके वजह से आते समय में होने वाली आना हनी घटनाओं से व्यापारी बच सकते हैं और अनहोनी घटनाएं होने से रुक सकती है

9 views0 comments

Opmerkingen


bottom of page