top of page
Search
alpayuexpress

दुकान का ताला तोड़कर किसमिस व नकद रुपए चुराने वाले चोर हुए गिरफ्तार

दुकान का ताला तोड़कर किसमिस व नकद रुपए चुराने वाले चोर हुए गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मुखबीर की सूचना पर कस्बा मुहम्मदाबाद मे अजय कुमार गुप्ता व अन्य दुकानदारों के दुकानों का ताला तोड़कर दिनाक 03.4.23 की रात मे किशमिश व रुपये चोरी किये थे तथा उनका सी0सी0टी0वी0 का फुटेज मैने भी देखा था चोरी करने वाले दोनो लोग उसरी चट्टी की तरफ से आ रहे है जो मोटरसाइकिल से है तथा नोनहरा जाने वाली सड़क से कही भागने के फिराक मे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है, हमराही कर्मचारीगणों को मकसद गिरफ्तारी व बरामदगी से अवगत कराते हुए मुखबीर खास को साथ लेकर हम पुलिस वाले अपनी मोटरसाइकिलों से नवापुर से नोनहरा जाने वाली रोड पर मीरगंज क्रासिंग रेलवे के पास पहुँच कर मोटर साइकिलों को कुछ दूरी पर बने दुकानो व मकानों के अगल बगल छुपा कर आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे कि एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हे उजाली रात्रि व सड़क के किनारे लगे बल्बों की रोशनी मे दूर से ही देखकर मुखबीर खास ने बताया कि यह वही लोग है जिनके सम्बन्ध मे मैने बताया था और मुखबीर खास मौके से हट बढ गया कि हम पुलिस वाले मीरगंज क्रासिंग पर ही समय करीब 12.45 बजे रात्रि मे दोनो लोगो को मय मोटरसाइकिल के पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम विक्की राम पुत्र स्वर्गीय अशोक राम उम्र 28 वर्ष निवासी जकरौली थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर बताया तथा दूसरे ने जो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था अपना नाम अर्जुन नोनिया पुत्र राजेन्द्र नोनिया निवासी रेहारी थाना चंदवक जनपद जौनपुर बताया जामा तलाशी से अभियुक्तगण के पास से एक प्लास्टिक के झोले मे चोरी के 05 किलो ग्राम किशमिश व 1495 रुपये, सिक्के बरामद हुये, बरामदशुदा किशमिश व सिक्को के सम्बंध मे पकडे गये दोनो व्यक्तियों से पूँछा गया तो पहले तो टाल मटोल कर रहे थे थोड़ा कड़ाई से पूँछने पर दोनो पकडे गये व्यक्तियों ने बताया कि हम दोनो दीनाक 3.4.2023 की रात्रि मे कस्बा मुहम्मदाबाद मे खटिया मण्डी यूसुफपुर मुहम्मदाबाद गाजीपुर मे कई दुकानों का ताला तोड़ा था कुछ मोटरसाइकिलों की आहट पाकर हम दोनो एक दुकान से किशमिश की पेटी व एक दुकान से कुछ सिक्के लेकर छुप छुपाकर भाग गये थे क्षेत्र मे चर्चा काफी हो गयी है कि चोरी करते समय हम दोनो का फोटो सी0सी0टी0वी0 कैमरे मे आ गया है तथा पुलिस हम लोगो को तलाश रही है इसी डर के वजह से हम दोनो जौनपुर जा रहे थे किन्तु आप लोगो ने पकड़ लिया, घुमा फिरा कर और कड़ाई से पूँछने पर दोनो बता रहे हैं कि दि 25.10.22 जब काफी ठण्डी पड़ रही थी तो हम दोनो ने विशुनपुरा उर्फ रघुवरगंज थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर में भी चोरी किये थे। अभियुक्तगण को उसके अपराध से अवगत कराते हुए समय करीब 12.45 AM बजे दिनांक 07.04.2023 को हिरासत पुलिस मे लिया गया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page