दुकान का ताला टूटा देख लोगों ने दी पुलिस को सूचना!...पुलिस ने चोर को चुराए गए सामान के साथ किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने देर रात एक दुकान पर चोरी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उसके पास से पुलिस ने 1 कैरेट सेव, 1 कैरेट अनार,2 कैरेट आम और चोरी करने में प्रयुक्त बोलेरो को बरामद कर अभियुक्त को संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुसुम गांव निवासी रामचंद्र चौहान पुत्र सुखनंदन चौहान की महरौड़ चट्टी पर फल की दुकान है। रोज की भांति 10 बजे रात को दुकान बंद कर घर चला गया । आसपास के ग्रामीणों जब देर रात टहल रहे थे तो देखा के रामचंद्र चौहान के दुकान के सामने बोलोरो गाड़ी खड़ी है और दुकान का ताला टूटा हुआ है जिस पर दुकानदार को फोन करते हुए लोगों ने स्थानीय थाने को सूचना दिया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी कर रहे हैं एक अभियुक्त को धर दबोचा। उसके पास से 1 कैरेट सेव, 1 कैरेट अनार, 2 कैरेट आम चोरी करने में प्रयुक्त बोलोरो बरामद किया।पुलिस द्वारा पूछताछ में अपना नाम विनोद यादव पुत्र स्व रामअवध यादव निवासी मोहम्मदपुर कुसुम थाना कासिमाबाद होना बताया। कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि एक अभियुक्त को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर समान बरामद हुआ।अभियुक्त को संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रोहित राज यादव ,कांस्टेबल चंचल ,कांस्टेबल राजपाल यादव शामिल रहे
コメント