दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण!...वाहनों के आते-जाते समय घंटों तक लगा रहता
- alpayuexpress
- Dec 10, 2023
- 1 min read
दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण!...वाहनों के आते-जाते समय घंटों तक लगा रहता है भीषण जाम

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जखनियां:खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कस्बे में जाम से जूझ रहे बाजार आने वाले राहगीरों व दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण की तरफ से प्रशासन पूरी तरह से बेपरवाह हो चुका है। कस्बा स्थित सब्जी मंडी से लगायत चौजा तिराहा, रेलवे चौराहा यूनियन बैंक तक दुकानदारों द्वारा पटरियों पर अतिक्रमण करके सड़क जाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। सब्जी मंडी तिराहे के पास ठेले खोमचे वालों द्वारा दुकान लगाने के चलते से वाहनों के आते-जाते समय घंटों तक भीषण जाम लगा रहता है। कस्बे में पुलिस की ड्यूटी होने के बाद भी पुलिसकर्मी नदारद रहते हैं। जाम होने पर वाहन चालक आपस में विवाद करते हैं और मारपीट करने पर भी आमादा हो जाते हैं। इस जाम का खामियाजा आम जनता तो भुगतती ही है, सड़क के किनारे के वो दुकानदारों भी भुगतते हैं, जिनके अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या होती है। इसके बावजूद वो अतिक्रमण करना बंद नहीं करते। यहां तक कि प्रशासन भी इस दिशा में ध्यान देना जरूरी नहीं समझ रहा। इसी जाम में अधिकारियों की गाड़ियां व एंबुलेंस भी आए दिन फंसी रहती है, फिर भी अधिकारी अतिक्रमण हटवाने से मुंह मोड़ चुके हैं। चौजा तिराहे पर खड़ी पुलिस रेलवे क्रॉसिंग के पास गलत दिशा से वाहनों को आता जाता देखकर भी मूकदर्शक बनी रहती है, जिससे जाम की समस्या बन जाती है।
Comments