दीपोत्सव के अवसर पर!...महिला पीजी कॉलेज में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दीपोत्सव के अवसर पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा शब्दोत्सव मानाने के लिए कवि सम्मेलन गुरूवार को आयोजित किया गया। इस कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करने वाली कवयित्री रश्मि शाक्य, कवि आशीष द्विवेदी, व्यंग्यकार निर्भय निनाद, कवि दिलीप दीपक और वाह भाई वाह से ख्यातिप्राप्त कवि रामाकांत राही ने भाग लिया। यह कवि सम्मेलन दो चरणों में हुआ। पहले चरण में महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वरचित अपनी कविताओं का पाठ किया, जिसमें किरन यादव, करिश्मा पाण्डेय, साधना यादव एवं ज्योति शर्मा ने अपनी भाव प्रधान कविताओं से खूब वाह वाही लूटी। दूसरे चरण में आमंत्रित कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया।
कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य प्रो सविता भारद्वाज द्वारा वाग्देवी सरस्वती के पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कवि सम्मेलन का संचालन कवि रमाकांत राही ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कवि दिलीप दीपक ने ‘ दे दे मां ज्ञान शारदे मुझको’ सरस्वती वंदना सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया।
कवि निर्भय निनाद ने प्रेम श्रृंगार और प्रेरणा से गीत सुनाए। शोल टॉक के संस्थापक कवि आशीष द्विवेदी ने अपनी प्रसिद्ध रचना ‘तुम मिले जो हमें जिंदगी मिल गई, एक दिया जो जल रोशनी मिल गई’ से सम्मेलन में जोरदार तालियाँ बटोरी। वहीं ‘वाह वाह’ से ख्याति प्राप्त कवि रमाकांत राही ने ‘लड़कियां कभी धूप तो कभी छांव बन जाती हैं, इनसे ही जीवन है यही संसार चलाती हैं’ कविता से समां बांधा। दिलीप ने श्रम गीत को प्रतिष्ठित करते हुए किसान जीवन के प्रेम को कविता में पिरोकर गाया कि ‘आवा न धनिया कटिया करा दे’। कार्यक्रम की विशेषता रही समापन के अवसर पर कवयित्री रश्मी शाक्य की लिखी पंक्तिया ‘अपना घर द्वार स्वर्ग का घटा छोड़कर, जब भागीरथ ने मुझको पुकारा यहां/ मैं चली आई शिव की जटा छोड़कर…’। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ निरंजन कुमार यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, डॉ विकास सिंह, डॉ सारिका सिंह, डॉ संतन कुमार राम, डॉ राजेश यादव, डॉ संगीता मौर्य आदि प्राध्यापक, शोधार्थी एवं हिंदी एम ए एवं स्नातक की छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों में गाजीपुर महिला विकास मंच की अध्यक्ष मधु यादव, डॉ राम नारायण तिवारी, डॉ सर्वेश पांडेय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री विपुल एवं जिला संगठन मंत्री आशुतोष की गरिमामयी उपस्थिति बनी रही।
コメント