top of page
Search
alpayuexpress

दीपावली पर थानाध्यक्ष नंदगंज प्रमोद कुमार सिंह ने बाटी खुशियां!..बुजुर्ग,मासूम बच्चों ने गाज़ीपुर पु

दीपावली पर थानाध्यक्ष नंदगंज प्रमोद कुमार सिंह ने बाटी खुशियां!..बुजुर्ग,मासूम बच्चों ने गाज़ीपुर पुलिस के लंबी उम्र की कामना की


⭕अपने परिवार से दूर समाज को माना अपना परिवार!....थानाध्यक्ष नंदगंज प्रमोद कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा रामपुर बंत्रा व बरपुर गरीब बस्ती में मनाया दिवाली


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


नंदगंज/गाजीपुर:- ए वर्दी तुझे सलाम, भूल जाते हैं तुझे पहनने वाले अपने परिवार,खुशियां और त्योहार!....पुलिस विभाग एक ऐसा विभाग है, जिन पर पूरे समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है । वह अपने जिम्मेदारियां का निर्वहन करने के लिए दिन-रात एक करते हैं। हालांकि कुछ ऐसे भ्रष्ट लोग भी हैं ,जिनके कारण वर्दी दागदार हो जाती है ।लेकिन उन्हीं लोगों के बीच के कुछ ऐसे भी पुलिस विभाग के लोग हैं ।जो लोगों के चेहरे पर खुशियां ला देते हैं। एक तरफ जहां चारों ओर दिवाली की खुशियां मनाते लोग नजर आ जाते हैं ।वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो एक जून की रोटी के लिए दिन भर प्रयास करने के बावजूद सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए दिवाली का उत्सव मनाना बेहद कठिन होता है। ऐसे में अगर कोई आगे बढ़कर उनकी हथेली पर दीपावली का दीपक रखकर उनके जीवन में क्षणिक ही सही पर प्रकाश करने की कोशिश करें ,तो इस प्रयास की सराहना होती है।

ऐसे में जनपद गाजीपुर के थाना नंदगंज के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा ग्राम रामपुर बंत्रा व बरहपुर में गरीब बस्ती में मिठाइयां फूल झड़ी व मोमबत्ती वितरित किया दीपावली के शुभ अवसर पर इनके द्वारा किया गया नेक कार्य को देखते हुए बुजुर्ग, मासूम बच्चों ने उनके लंबी उम्र की कामना की और उनके साथ दीपावली की खुशियां बांटने का एक छोटा मगर सार्थक प्रयास किया ।पुलिस की इस प्रयास से जहां पुलिस की सराहना हो रही है। वहीं दूसरी तरफ भी पुलिस की एक बेहतर छवि होती नजर आ रही है । थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि जब हम अपने घर परिवार से दूर हैं, तो ऐसे में हम जहां हैं ,वही हमारा घर और परिवार है जरूरतमंद लोगो के बिच दीपावली मनाया गया बहुत अच्छा लगा।

76 views0 comments

コメント


bottom of page