दीक्षांत समारोह में मेघावी छात्र हुवे सम्मानित!...साबिर एस अली नेशनल आईटीआई जखनिया में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर साबिर एस अली नेशनल आईटीआई जखनिया में दीक्षांत समारोह का आयोजन रविवार को विद्यालय परिसर के हाल में किया गया। इस दीक्षांत समारोह में शामिल 12 मेधावी छात्रों को व उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक द्वारा समस्त विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जखनिया के पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, विशिष्ट अतिथि में विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के अवधेश यादव राजू, समाजवादी नेता रंगीला यादव, वित्तविहीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह यादव एवं धर्मवीर भारद्वाज सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अध्यापक सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं की उपस्थिति रही। कॉलेज के प्रबंधक आमिर अली ने आए हुए आगंतुकों का मलयार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान बढ़ाया और आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी क्रम में प्रबंधक द्वारा पत्रकार वधुओं का भी सम्मान किया गया।
Comments