top of page
Search
  • alpayuexpress

‘‘दिशा‘‘ राज्यस्तरीय समिति उ0प्र0 के सदस्य राजू वाल्मीकि ने!...लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में

‘‘दिशा‘‘ राज्यस्तरीय समिति उ0प्र0 के सदस्य राजू वाल्मीकि ने!...लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के ‘‘दिशा‘‘ राज्यस्तरीय समिति उ0प्र0 के सदस्य राजू वाल्मीकि ने लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान उन्होने विभागीय अधिकारियों से जनपद के समस्त 1238 ग्रामों में जन-जागरूकता फैलाते हुए सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकास परक योजनाओं से संतृप्त कराने का निर्देश दिया। उन्होने इसकी शुरूआत सैदपुर तहसील अन्तर्गत बहेरी ग्राम सभा से करने को कहा। उन्होने कहां अभी तक यह ग्राम सभा बहुत सी लाभ परक योजनाओं से वंचित है। उन्होने बहेरी ग्राम सभा के एक प्राथमिक उपचार केन्द की स्थापना, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल योजना का लाभ एवं पानी टंकी की उपलब्धता, प्रत्येक पात्रों को राशन कार्ड, अन्त्योदय योजना में पात्रों को आयुष्मान कार्ड, अमृत सरोवर एवं अन्य लाभ परक योजनाओं से संतृप्त कराने का निर्देश दिया। उन्होने बहेरी ग्राम सभा एक आदर्श ग्राम सभा के रूप में चुन कर कार्य कराने को कहा। उन्होने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में प्रत्येक रेहड़ी, ठेला खुम्चा वालों को चयनित कर इसका लाभ देने व ग्रामों के लगाये गये सफाई कर्मचारियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। बैठक में परियोजना निदेशक राजेश यादव, डिप्टी कलेक्टर/पीओ डूडा चन्द्रशेखर यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 देश दीपक पाल, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

34 views0 comments

Opmerkingen


bottom of page