top of page
Search
alpayuexpress

दिव्य लोक आश्रम त्रिकालदर्शी शिवपूजन बाबा तुलसीपुर दीनापुर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


दिव्य लोक आश्रम त्रिकालदर्शी शिवपूजन बाबा तुलसीपुर दीनापुर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब


आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर


गाजीपुर। दिव्य लोक आश्रम त्रिकालदर्शी श्री शिवपूजन बाबा करंडा में हर साल की भांति इस साल भी मकर सक्रांति के अवसर पर शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है। जनपद के साथ-साथ अन्य प्रांतों से भी भक्तों का आने जाने का ताता लगा हुआ था। लोगों का मानना है कि बाबा का दर्शन करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं तथा लोगों की जो भी मन्नते होती हैं, वह पूर्ण होती हैं । इसको देखते हुए लोगों का दिन प्रतिदिन बाबा पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। आपको बताते चलें कि सन 1999 से ही मकर सक्रांति के दिन लोगों का आना जाना बाबा के धाम पर लगा रहता है । लोग बाबा का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण कर , पुण्य के भागी बनते हैं । इस मौके पर सेक्रेटरी राजेश चौबे ने मीडिया के सामने कहा कि हम चाहते हैं कि आप लोगों के माध्यम से हमारी आवाज मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जाए, कि यह स्थान लहुरी काशी में पहला स्थान है , जहां बाबा के आश्रम के इर्द-गिर्द तमाम आस्था का प्रतीक है । बगल में मौनी बाबा, परशुराम जी की जन्म स्थली, नागा बाबा, गंगादास बाबा इत्यादि आस्था का केंद्र है। उसके बीच में त्रिलोक दर्शन श्री शिवपूजन बाबा का मंदिर है। जहां भक्तों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। हम चाहते हैं कि इसे आस्था और पर्यटक का केंद्र बनाया जाए। अगर आप सभी भक्तों का सहयोग रहा तो निश्चित तौर पर यह आश्रम पर्यटक के रूप में एक दिन होकर रहेगा । इस मौके पर सेक्रेटरी राजेश चौबे, अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, सदस्य दयाशंकर पांडे, सुनील पांडे , बबलू सिंह , रामा सिंह, अखिलेश सिंह, सरदार यादव, रमेश यादव अजीत पांडे ,प्रयाग सिंह कुशवाहा , धर्मेंद्र, मीडिया प्रभारी आशुतोष पांडे तथा अन्य भक्तगण मौके पर मौजूद रहे।

28 views0 comments

コメント


bottom of page