top of page
Search
alpayuexpress

दिव्यलोक रा.पत्रकार संघ की आवश्यक बैठक हुई संपन्न।!...श्री प्रदीप दुबे को राष्ट्रीय सचिव के पद पर कि

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


दिव्यलोक रा.पत्रकार संघ की आवश्यक बैठक हुई संपन्न।!...श्री प्रदीप दुबे को राष्ट्रीय सचिव के पद पर किया गया नियुक्त


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर । दिव्यलोक रा. पत्रकार संघ की एक आवश्यक बैठक आज दिनांक 14 दिसंबर दिन बुधवार को गाजीपुर के कार्यालय पर दिव्यलोक रा. पत्रकार संघ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन की मजबूती के लिए विचार विमर्श किया गया व जनपद गाजीपुर के जिला अध्यक्ष सुधीर राय जी कि अध्यक्षता में जिला इकाई के खाली पदों की नियुक्ति की गई, जिसमें गाजीपुर जनपद के जिला उपाध्यक्ष हेमंत पांडे, जिला महामंत्री अजय कुमार, जिला मीडिया प्रभारी पुनीत कुमार त्रिपाठी, जिला सचिव आरिफ वारसी और साथ ही साथ जखनियां तहसील के तहसील अध्यक्ष हसन खान और सैदपुर तहसील से शिव प्रकाश पांडे जी की नियुक्ति की गई। जिसमे संगठन के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थिति रहे। इसी के साथ चंदौली जिले के जिला अध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई । चंदौली जिले के अध्यक्ष के रूप में रजनीकांत पांडे नियुक्त किए गए और सकलडीहा तहसील से तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु पांडे को चुना गया, साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर प्रदीप दुबे को राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियूक्त किया गया व प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में श्री आलोक चौबे को नियुक्त किया गया।जिसमे दिव्यलोक रा. पत्रकार संघ के सम्मानित पदाधिकारी व राष्ट्रीय संरक्षक राजेश चौबे जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के. एन. शर्मा, रजत श्रीवास्तव, महताब आलम, आदित्य कुमार, किरण नाई,संतोष नाई, रामप्रवेश शर्मा, प्रीतेश शाहू, रतन श्रीवास्तव, वीर बहादुर मोर्या, प्रमोद कश्यप, सुनिल कुमार, आदि बड़ी संख्या में समस्त सदस्य मौजुद थे।

5 views0 comments

Comentários


bottom of page