दिव्यलोक पत्रकार संघ हुआ लामबंद!...जनपद में गांजा बेचने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई
जनपद में कई जगह चल रही भांग के जगह मादक पदार्थ गांजे की दुकान
लाइसेंसी भांग के दुकानदार गाजा बेचना करें बंद नहीं तो हो सकता है लाइसेंस निरस्त
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
ग़ाज़ीपुर। भांग की दुकानों पर धड़ल्ले के साथ हो रहा गांजे की बिक्री से नागरिकों व पत्रकारों में आक्रोश है। नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन के संरक्षण में भाग के दुकानों पर गांजे का कारोबार फलफूल रहा है। 57 भांग की लाइसेंसी दुकान पर भाग की आड़ में गांजे की कालाबाजारी चरम पर जनपद में 120 भाग की दुकानों पर बेचा जा रहा है गांजा।
प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार ने छोटे मोटे कस्बों में भी सरकारी भांग की दुकानों का आवंटन कर रखा है, जबकि भाग के लाइसेंस की आड़ में दुकानदारों द्वारा भांग के साथ-साथ प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा भी बेचा जा रहा है। भाग के दुकानों पर आसानी से उपलब्ध गांजे से नशेड़ियों की चांदी हो जाती है। कहा जा रहा है कि इस गोरखधंधे की जानकारी होने के बावजूद अपकारी बिभाग के आला अधिकारी मौन धारण किए रहती है।
स्थानीय नागरिकों में इसको लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है शादियाबाद ,जखनिया पहलवानपुर,हँसराजपुर ,दुलाहपुर, सिरगीठा,नन्दगंज ,मरदह पूरे जनपद में भाग के आड़ में गांजा बेच जा रहा है, दिव्यलोक पत्रकार एसोसिएशन जिला अधिकारी को पत्रक सोपा वही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया आदेश और उन्होंने यह भी बताया कि अगर भांग की दुकानों पर मादक पदार्थ गाजा बेचा जा रहा है तो दुकानदार का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।
Commentaires