top of page
Search
alpayuexpress

दिवाली से पहले योगी मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, इन भाजपा नेताओं को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह।

दिवाली से पहले योगी मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, इन भाजपा नेताओं को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह।



किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


लखनऊ:- लोकसभा चुनाव 2024 को कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां सियासी पिच तैयार करने में जुट गई हैं। भारतीय जनता पार्टी में भी महामंथन जारी है। एक बार फिर यूपी के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो चली हैं। सीएम योगी आज दिल्ली पहुंचेंगे। वही बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को भी दिल्ली बुला लिया गया है। यह दौरा अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आज यानी गुरुवार को अहम बैठक है।

इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमि शाह सीएम योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और भाजपा के उप प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा होगी और फैसले लिए जाएंगे। देखने की बात होगी कि क्या दिवाली से पहले योगी के मंत्रिमंडल विस्तार होगा? और कौन-कौन से नाम शामिल होंगे।

चर्चा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में चार से पांच नए मंत्रियों को जगह मिल सकती है। इसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले दारा सिंह चौहान, आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले रामपुर विधायक आकाश सक्सेना समेत दो नाम और हैं जिनको लेकर अटकलें तेज हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि किसे जगह मिलती है।अमितं शाह ओम प्रकाश राजभर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दारा सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी योगी मंत्रिमंडल विस्तार सीएम योगी आदित्यनाथ

16 views0 comments

Comentários


bottom of page