दिवंगत परिवार में संतावना देने पहुंचे लोकप्रिय नेता अरुण कुमार सिंह।
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
⭕शासन सत्ता में अपनी लोहा मनवाने वाले एवं लोगों के दिलों में राज करने वाले लोकप्रिय नेता दिखे नए अंदाज में।
जुलाई शनिवार 27-7-2024
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आज दिन शनिवार को बिरनों क्षेत्र के ग्राम सभा कहोतरी में दिवंगत परिवार में सोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे लोकप्रिय नेता अरुण कुमार सिंह। आपको बता दें कि विगत दिनों ग्राम सभा कहोतरी के रहने वाले शंकर बिन्द की धर्म पत्नी श्रीमती रमवती देवी लम्बे समय से उनकी तबीयत खराब होने के कारण विगत दिनों, दिनांक। 24/07/2024 को उनकी देहांत हो गया था। जिसकी सूचना लोकप्रिय नेता अरुण कुमार सिंह को चली तो उनके घर लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सभा कहोतरी में दिवंगत परिवार से मिलने पहुंचे। वहीं दिवंगत परिवार में लगभग 1, घंटे तक बैठकर बात कीए।
इसीलिए कहा जाता है कि अरुण कुमार सिंह सिर्फ अपने फायदे के लिए राजनीति नहीं करते हैं वो समाज में सदैव अपने लोगों के दुखो मैं हमेशा सम्मिलित रहते हैं। इसीलिए उनको चाहने वाले लाखों लोग उनकी प्रशंसा करते रहते हैं।
Comments