top of page
Search
alpayuexpress

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की विधायक ओमप्रकाश सिंह ने की कड़ी निंदा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की विधायक ओमप्रकाश सिंह ने की कड़ी निंदा


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। कहा कि हम दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते है। सरकारी संपत्तियों को बेचने, महंगाई और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को दबाने के लिए विपक्षी नेताओं को जबरन गिरफ्तार करवा रही भाजपा। लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है दमनकारी भाजपा सरकार। सिसोदिया की गिरफ्तारी एक गंदी राजनीति है। उन्होंने कहा कि बैंकों के अरबों रुपए लूटने वाले इनके दोस्तों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और वे खुलेआम घूम रहे हैं। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी असल में दिल्ली के लाखों बच्चों की शिक्षा की अवमानना हैं। स्कूल बनाने वाले को जेल भेजना कायरतापूर्ण कदम है।


4 views0 comments

コメント


bottom of page